Advertisement

हमनें ज्यादा डॉट गेंदे खेली, GT के खिलाफ मिली हार के बाद PBKS के कप्तान शिखर का बड़ा बयान

आईपीएल 2023 के 18वें मैच में मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी और शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी।

Advertisement
हमनें ज्यादा डॉट गेंदे खेली, GT के खिलाफ मिली हार के बाद PBKS के कप्तान शिखर का बड़ा बयान
हमनें ज्यादा डॉट गेंदे खेली, GT के खिलाफ मिली हार के बाद PBKS के कप्तान शिखर का बड़ा बयान (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 13, 2023 • 11:41 PM

आईपीएल 2023 के 18वें मैच में मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की शानदार गेंदबाजी और शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी। गुजरात को आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे और सैम करन ने गिल को आउट करके मैच रोमांचक बना दिया था लेकिन राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर चौका मारते हुए टीम को जीत दिला दी। वहीं पंजाब के कप्तान शिखर ने हार का मुख्य कारण ज्यादा डॉट गेंदे खेलने को बताया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 13, 2023 • 11:41 PM

शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, "हमने ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं लगाए। हमें उस चीज को आगे जाकर सुधारना होगा। बिल्कुल - यदि आप डॉट गेंदों की संख्या देखते हैं, यदि कोई टीम 56 गेंदें खेलती है, तो आप गेम हार जाते हैं। शुरुआती विकेट गंवाने से आप बैकफुट पर आ जाते हैं और हमें इस पर काम करने की जरूरत है। गेंदबाजों पर बहुत गर्व है, यह एक बड़ा टोटल नहीं था और मैच को अंत तक ले जाना जबरदस्त था।"

Trending

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन  मैथ्यू शॉर्ट ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 25(23) और शाहरुख खान ने 22(9) रन का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहित शर्मा ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने अपने खाते में जोड़ा। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने यह मैच 19. ओवरों में जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 67(49) रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले।  अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंद में 5 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। गिल ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 48 रन जोड़े। पंजाब की तरफ से कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement