Advertisement

हम भारत को वर्ल्ड कप में हराकर इतिहास बदलना चाहते हैं : मिसबाह उल हक

पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने प्रशंसकों से वादा किया है कि राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ

Advertisement
Misbah Ul Haq World Cup
Misbah Ul Haq World Cup ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:20 PM

करांची/नई दिल्ली, 21 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने प्रशंसकों से वादा किया है कि राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी और उन्हें गौरवांवित करेगी। वर्ल्ड कप के लिए टीम के रवाना होने से पहले लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मीडिया से बात करते हुए मिसबाह ने कहा, ‘‘हमें पता है कि यह मैच हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और हम स्पष्ट इरादे के साथ जा रहे हैं कि हम इतिहास बदलना चाहते हैं और भारत को वर्ल्ड कप में हराना चाहते हैं।”

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:20 PM

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने के एक दिन बाद 15 फरवरी को एडिलेड में एक दूसरे के खिलाफ करेंगे।

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ बिन्नी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब


 उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान मैच पर है और खिलाड़ी मैच जीतने के लिए काफी जज्बे और प्रतिबद्धता के साथ खेलेंगे।’’ मिसबाह ने कहा कि टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहती है।

मिसबाह ने कहा, ‘‘कुछ घंटों में हम वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी की है और हम सकारात्मक मानसिकता के साथ जा रहे हैं और प्रत्येक मैच और वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement