रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शनिवार को अंतिम ओवर में हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि यह हार पचा पाना मुश्किल है। राजस्थान ने बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय तक राजस्थान मैच में थी लेकिन एबी डी विलियर्स ने नाबाद 55 रनों की पारी खेल मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "निश्चित तौर पर इस हार को पचा पाना मुश्किल है। वहां डी विलियर्स थे। उन दो लगातार विकेट से हम मैच में थे। हम वहां से मैच जीत सकते थे लेकिन यह निराशाजनक। मुझे लगता है कि यह इस धीमी विकेट पर अच्छा स्कोर था। हमने अच्छा दबाव बना लिया था, लेकिन बैंगलोर को जीत दिलाने के लिए डी विलियर्स ने विशेष पारी खेली।"
डी विलियर्स ने 19वें ओवर में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) पर लगातार तीन छक्के मारे और यहीं से मैच राजस्थान के हाथ से फिसल गया।