Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा- डब्ल्यूआईसीबी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत दौरा रद्द होने पर कप्तान ड्वेन ब्रावो की आलोचना

Advertisement
WICB
WICB ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 20, 2015 • 12:16 PM

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत दौरा रद्द होने पर कप्तान ड्वेन ब्रावो की आलोचना की और कहा कि डब्ल्यूआईसीबी के पास भारत दौरा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 20, 2015 • 12:16 PM

डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूआईसीबी पुष्टि करता है कि भारत में ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने डब्ल्यूआईसीबी को वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन के जरिये संकेत दिया है कि खिलाड़ियों ने भारत के बचे हुए दौरे से हटने का फैसला किया है।'' इसके मुताबिक, ‘‘खिलाड़ियों के इस कदम के परिणामस्वरूप डब्ल्यूआईसीबी के पास बीसीसीआई को यह बताने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि अब बचे हुए पांच मैचों (पांचवां वनडे, एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैच) के लिये हम वेस्टइंडीज टीम उपलब्ध नहीं करा पायेंगे।''

Trending

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला करने के लिये 21 अक्तूबर को बारबाडोस में आपात बोर्ड बैठक बुलायी है कि खिलाड़ियों के हटने से क्या नतीजे निकलेंगे और अगर जरूरी होगा तो किसी तरह की कार्रवाई की आवश्यकता होगी। डब्ल्यूआईसीबी ने खिलाड़ियों को सजा देने की संभावना से इनकार नहीं किया है और इसके बारे में चर्चा बैठक में की जायेगी। धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद भारत दौरे से हटने के बाद बीसीसीआई ने कहा कि वह आईसीसी के पास जायेगा तथा वह डब्ल्यूआईसीबी पर मुकदमा दायर करने और नुकसान की भरपायी करने पर विचार कर रहा है। डब्ल्यूआईसीबी ने बीसीसीआई, भारत और वेस्टइंडीज में प्रायोजकों और प्रशंसकों से माफी मांगी है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने डब्ल्यूआईसीबी के साथ चल रहे भुगतान विवाद के कारण भारत के बचे दौरे से हटने का फैसला किया। गुस्साये कैरेबियाई खिलाड़ियों को कल धर्मशाला में चौथा वनडे खेलने के लिये मनाना पड़ा। खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को बचे हुए दौरे को रद्द करने के अपने फैसले से अवगत कराया। भारतीय बोर्ड अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement