Weather Live Update Match 38: भारत Vs इंग्लैंड, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?
30 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह
30 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है। भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है। वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।
Trending
इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का, खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का।
मौसम अपडेट
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे दिन धूप खिली रहने की संभावना है और दिन का तापमान न्यूनतम 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इसका मतलब ये है कि बारिश की गुंजाइश नहीं है।
#Birmingham temperatures reached 31C-32C. The temperatures reached 34C or even 35C in very isolated spots in London or Cambridgeshire.
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) June 30, 2019
Birmingham will have sunny intervals and temperatures at 21C. The weather gods have been kind to Team India.