क्या बारिश बनेगी SA की मुसीबत? WTC Final के चौथे दिन का मौसम बढ़ा रहा है अफ्रीकी फैंस की चिंता (Image Source: Google)
Weather Report on Day 4 of Australia vs South Africa WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। एडेन मारक्रम ने नाबाद शतक (102*) और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 65* रन बनाकर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को जमकर थकाया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 213/2 रन बना लिए हैं और अब चौथे दिन वो जीत से सिर्फ 69 रन दूर हैं लेकिन 14 जून को संभावित बारिश की संभावना ने लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अफ्रीकी फैंस की चिंता बढ़ा दी है। प्रोटियाज को इतिहास रचने के लिए केवल 69 रनों की दरकार है लेकिन ये 69 रन बनाने के लिए उन्हें मौसम का साथ भी चाहिए होगा क्योंकि मौजूदा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार चौथे दिन बारिश के आसार हैं।