Weather Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, जानिए
5 जून। खिताब की सबसे मजबूत दावेदारों की फेहरिस्त में शुमार हो इंग्लैंड पहुंची विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुघवार को आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना पहला मैच चोकर्स नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।...
5 जून। खिताब की सबसे मजबूत दावेदारों की फेहरिस्त में शुमार हो इंग्लैंड पहुंची विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुघवार को आईसीसी विश्व कप-2019 का अपना पहला मैच चोकर्स नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।
भारत का यह बेशक पहला मैच है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था। दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस विश्व कप में अनचाहे में ही सही दक्षिण अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है।
Trending
भारत की टीम की आज अपने पहले मैच में प्लेइंग इलेवन क्या होगी हर किसी की नजर उसी पर लगी हुई है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि केदार जाधव और विजय शंकर में किसे मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी।
मौसम अपडेट
साउथैम्पटन में मैच से एक दिन पहले बारिश हुई थी और इस समय अपडेट ये है कि धूप निकली हुई है और उम्मीद है कि आज मैच के दौरान बारिश नहीं होगी।
Weather update from Southampton: Sunny now, bit of clouds later but no rain! Interesting to see if India go in with 3 seamers and 1 spinner, or stick to 2 seamers, 2 spinners #IndvsSA @cricketworldcup
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 5, 2019