Weather Update: भारत Vs न्यूजीलैंड, जानिए आज के मैच में बारिश होगी या नहीं ?
13 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश के कारण अभी तक
13 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।
इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।
Trending
न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।
अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।
मौसम अपडेट
रही बात मौसम की तो नॉटिंघम में बारिश के आसार हैं। पिछले 3 दिनों से नॉटिंघम में बारिश हुई है और इस समय लाइव अपडेट ये है कि बारिश जरूर रूकी हुई है लेकिन बादल छाए हुए हैं।
A quick weather update from Nottingham: Heavy rains last night but has stopped now. Still heavy and overcast but not raining right now! Fingers crossed #INDVNZ
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 13, 2019
The good news for today's #INDvNZ #CWC19 match at Trent Bridge is that the chance of rain% has come down to 50% from 90%.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 13, 2019
10.00 am - 50%
11.00 am - 50%
12.00 pm - 20%
1.00 pm - 20%
2.00 pm - 20%
3.00 pm - 20%
4.00 pm - 20%
5.00 pm - 20%
6.00 pm - 10%#FingersCrossed