Advertisement

Weather UPDATE मैच 33: न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

26 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तानी क्रिके टीम को अगले मैच में बुधवार को एजबेस्टन में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा। पाकिस्तान इस स्थिति में है कि उसके लिए इस टूर्नामेंट में अब...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 26, 2019 • 12:52 PM
Weather UPDATE मैच 33: न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images
Weather UPDATE मैच 33: न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ? Images (Twitter)
Advertisement

26 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तानी क्रिके टीम को अगले मैच में बुधवार को एजबेस्टन में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा। पाकिस्तान इस स्थिति में है कि उसके लिए इस टूर्नामेंट में अब हर मैच करो या मरो की लड़ाई है। अंतिम-4 में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे। उसने अभी तक दो मैच जीते हैं और दोनों बड़ी टीमों- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते हैं। 

पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल को मौका दिया था और उन्होंने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सोहेल से यही उम्मीद होगी। वहीं बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। फखर जमन से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। 

Trending


गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर उसके मुख्य हथियार हैं जो अभी तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। वहाब रियाज और हसन अली को उनका निरंतर साथ देने की जरूरत है। 

पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी फील्डिंग है। यहां एकदम सुधार की उम्मीद बेमानी होगी लेकिन पाकिस्तान की कोशिश होगी की वह फील्डिंग के बेसिक्स मजबूत कर कुछ लाभ तो उठाए। 

वहीं अगर न्यूजीलैंड़ की बात की जाए तो टीम पूरी तरह से संतुलित है और कहीं से भी वापसी करने का दम रखती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी रॉस टेलर ने टीम को संभाला था। 

विलियम्सन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन भी नीचे बड़ा शॉट लगा सकते हैं। 

टीमें (संभावित) : 
न्य़ूजीलैंड: मार्टिन गप्टिन, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

मैच कहां होगा

बर्मिघम

कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और ऑऩलाइन हॉटस्टार पर होगा।

मौसम
इस मैच के दौरान बर्मिंघम में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम नजर आ रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement