WEF vs MNR Dream11 Prediction: फिल साल्ट को बनाएं कप्तान, ये 3 धाकड़ ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शाम (WEF vs MNR Dream11 Prediction)
Welsh Fire vs Manchester Originals Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला बुधवार, 13 अगस्त को वेल्श फायर और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप फिल साल्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 299 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 3 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 7,459 रन बना चुके हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी एक विस्फोटक इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जॉनी बेयरस्टो या जोस बटलर का चुनाव कर सकते हो।
WEF vs MNR: मैच से जुड़ी जानकारी