अक्सर अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाज लाइमलाइट में जल्दी आ जाते हैं। ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में कई अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज देखे गए हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बॉलिंग एक्शन देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।इस बॉलर को देखकर आपको लगेगा कि कोई रोप स्किपिंग कर रहा है या स्विमिंग कर रहा है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लोकल क्रिकेट मैच में एक गेंदबाज फनी बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये गेंदबाज जल्दी-जल्दी अपने हाथों को हवा में घुमाता है बिल्कुल वैसे ही जैसे एक स्विमर अपने दोनों हाथों को स्विमिंग करते वक्त घुमाता है या एक रोप स्किपर स्किपिंग करते वक्त करता है। इस मजेदार बॉलर का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
When you wanted to become a swimmer but parents forced you to join cricket#CricketTwitter pic.twitter.com/OMoRWOH0Tx
— (@smileagainraja) November 23, 2023
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर इंडियन टीम हेड कोच, कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसके बाद अब राहुल द्रविड़ एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि राहुल द्रविड़ इंडियन टीम के साथ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते और अब वो इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ फ्रेंचाइजी के साथ टच में हैं। माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ एक बार फिर बतौर हेड कोच आईपीएल में नज़र आएंगे।