सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बीबीएल-10 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स का सामना सिडनी सिक्सर्स से हुआ जहां सिडनी की टीम ने मुकाबले को 27 रनों से अपने नाम करते हुए तीसरी बार बीबीएल के खिताब पर कब्जा किया।
इस मैच में सिडनी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए फैसल और स्कोर्चर्स की टीम के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा।
हालांकि जब सिडनी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब तीसरे ओवर में कुछ अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिडनी के बल्लेबाज जेम्स विंस ने एंड्रू टाई की गेंद पर एक शॉट खेला और गेंद वहीं विकेटों के पास ही रह गई। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे जोश फिलिप और बल्लेबाज जेम्स विंस दोनों रन के लिए दौड़े और दोनों बल्लेबाजी छोर पर ही पहुंच गए।
Oh my goodness Chaos in the middle, Josh Philippe is run-out by half a pitch... #BBL10 | #BBLFinals pic.twitter.com/x4i5BMdb2w
— KFC Big Bash League (@BBL) February 6, 2021