Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेलिंगटन टेस्ट : न्यूजीलैंड के 221 जवाब में श्रीलंका के 78 पर पांच विकेट

वेलिंगटन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 15 विकेट गिरे जिसमें न्यूजीलैंड के 221 रन के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट पर 78

Advertisement
Sri Lanka vs New Zealand
Sri Lanka vs New Zealand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 03:58 AM

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 03 जनवरी (CRICKETNMORE) । वेलिंगटन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 15 विकेट गिरे जिसमें न्यूजीलैंड के 221 रन के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट पर 78 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर कुमार संगकारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 12000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डग ब्रेसवेल ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 03:58 AM

न्यूजीलैंड ने सुबह मौसम और पिच को देखने के बाद ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया था। श्रीलंका के कप्तान एंजेला मैथ्यूज ने आसमान में बादल और तेज हवाओं को देखते हुए घास से भरी पिच पर टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नुआन प्रदीप और सुरंगा लकमल की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने पहले सत्र में शार्ट गेंद करने की गलती की लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टाम लैथम (06) और हामिश रदरफोर्ड (37) को पवेलियन भेजने में सफल रहे। दूसरे सत्र में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने फुल लेंग्थ पर गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गिरे। तीसरे और अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड के तीन और श्रीलंका के पांच विकेट गिरे। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने (16) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में जिमी निशाम को कैच थमाया।

Trending

कौशल सिल्वा भी 30 गेंद में पांच रन बनाने के बाद ब्रेसवेल की गेंद को विकेटों पर खेल गए। ब्रेसवेल ने इसके बाद लाहिरू थिरिमाने (00) को पवेलियन भेजा जबकि टिम साउथी ने मैथ्यूज (15) को विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। प्रसन्ना जयवर्धने छह रन बनाने के बाद दिन की अंतिम गेंद पर ब्रेसवेल का तीसरा शिकार बने। संगकारा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और पांच रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए। इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 141 रन था लेकिन मेजबान टीम ने अपने अंतिम आठ विकेट 80 रन जोड़कर गंवा दिए। पिछले साल फरवरी में इसी मैदान पर भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से रिकार्ड 302 रन की पारी खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम आज सिर्फ दो गेंद तक टिक सके। वह लकमल की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे। केन विलियमसन (69) और रोस टेलर (35) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। श्रीलंका की ओर से प्रदीप ने 63 रन देकर चार जबकि लकमल ने 70 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

Advertisement

TAGS
Advertisement