Advertisement

चोटिल धवन को इंग्लैंड में ही रखने को लेकर संजय बांगड़ का आया बयान, 10 दिन बाद होगा फाइनल फैसला

12 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने कहा कि टीम प्रबंधन चोटिल शिखर धवन को अभी बाहर नहीं करना चाहता क्योंकि वह 'बहुमूल्य' हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस विश्व कप के तीसरे मैच से

Advertisement
चोटिल धवन को इंग्लैंड में ही रखने को लेकर संजय बांगड़ का आया बयान, 10 दिन बाद होगा फाइनल फैसला Image
चोटिल धवन को इंग्लैंड में ही रखने को लेकर संजय बांगड़ का आया बयान, 10 दिन बाद होगा फाइनल फैसला Image (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 12, 2019 • 06:49 PM

12 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने कहा कि टीम प्रबंधन चोटिल शिखर धवन को अभी बाहर नहीं करना चाहता क्योंकि वह 'बहुमूल्य' हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 12, 2019 • 06:49 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस विश्व कप के तीसरे मैच से पहले बांगर ने कहा, "हम शिखर की स्थिति पर निर्णय लेने से पहले 10-12 दिन का समय लेना चाहते हैं। हम उनके जैसे बहुमूल्य खिलाड़ी को बाहर नहीं करना चाहते।"

Trending

धवन ने रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे। भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था।

उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी। अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी।

Advertisement

Advertisement