India vs West Indies 2nd Test Day 4: भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 390 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है।
फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 35 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिरे, जिसके बाद जॉन कैंपबेल औऱ शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी से पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की। कैंपबेल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 199 गेंदों 115 रन की पारी खेली, वहीं होप ने 214 गेंदों में 103 रन बनाए।
इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स औऱ जेडन सील्स को मिलकर दसवें विकेट के लिए 79 रन की शानदार साझेदारी की और भारत के लक्ष्य को सैकड़े के आंकड़ के पार लेकर गए। ग्रीव्स ने 85 गेंदों में नाबाद 50 रन वहीं जेडन सील्स ने 67 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।