West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्ट़ेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 12 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। होल्डर ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही होल्डर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। होल्डर के अब 69 टेस्ट की 121 पारियों में 162 विकेट हो गए हैं। वहीं बिशप के नाम 43 मैच की 76 पारियों में 161 विकेट दर्ज हैं।
गौरललब है कि वेस्टइंडीज पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट गवाकर 97 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में अभी भी 63 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर जेसन होल्डर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।