वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम कि खिलाड़ी अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed), शकेरा सेल्मन (Shakera Selman), किसिया नाइट (Kycia Knight) और किशोना नाइट (Kyshona Knight) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह चारों खिलाड़ी 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थी।
मोहम्मद ने 2003 में 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद के नाम 141 वनडे में 180 विकेट, वहीं 117 टी-20 में 125 विकेट दर्ज हैं। वह पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) थी, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट चटकाए और पहली महिला खिलाड़ी जिसने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल हैट्रिक ली।
मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के लिए पांच वनडे वर्ल्ड कप और सात टी-20 वर्ल्ड कप खेले। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो कि वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था।