21 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने वेस्टइंडीज की वनडे टीम में क्रिस गेल, मार्लोन सैमुएल्स और जेरोम टेलर की वापसी हुई है।
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। 19 सितंबर को पहला वनडे मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच 5 वनडे मैच 19 सिंतबर से 29 सितंबर तक चलेगी। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला डे नाइट टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह हार गई थी। इंग्लैंड की टीम ने एक पारी और 209 रन से वेस्टइंडीज को हरा दिया था। इसके अलावा दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच में 25 अगस्त और 7 सितंबर को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम 16 सितंबर को एक टी- 20 मैच भी खेलेगी।