वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोटों के चलते शेमर व अलज़ारी जोसेफ बाहर हो गए तो अनुभवी गेंदबाज केमार रोच की काफी समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साथ ही तेज गेंदबाजी में ताज़ा जोश भरने के लिए ओजय शिल्ड्स को पहली बार मौका मिला है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (20 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सबसे बड़ी खबर यह है कि करीब 10 महीने बाद अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ चोटों से उबर नहीं पाए हैं और इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
BREAKING NEWS Full Squad detailshttps://t.co/Qxr9AlLqb9Windies Cricket (windiescricket) November 20, 2025
39 साल के केमार रोच, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी में टेस्ट खेला था, इस बार टीम के मुख्य तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। केमार रोच 85 टेस्ट में 27.21 की औसत से 284 विकेट ले चुके हैं और न्यूजीलैंड की तेज पिचों को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है।