भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है और वेस्टइंडीज के वरिष्ठ पुरुष चयन पैनल ने इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए विंडीज टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में वेस्टइंडीज और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को वापस बुला लिया गया है। जबकि रोवमैन पॉवेल के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी।
फिलहाल वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर ये है कि निकोलस पूरन सनसनीखेज फॉर्म में हैं। हाल ही में समाप्त हुई मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के लिए 137 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को पहले संस्करण का चैंपियन बना दिया। ऐसे में पूरन से पार पाना भारतीय गेंदबाजों के लिए एक चुनौती होने वाली है।
वेस्टइंडीज की वनडे कप्तानी कर रहे विकेटकीपर/बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। थॉमस ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच दिसंबर 2021 में पाकिस्तान में खेला था जबकि होप ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में भारत में खेला था। ऐसे में इन दोनों पर भी फैंस की निगाहें होंगी। टेस्ट और वनडे के मुकाबले वेस्टइंडीज की टीम टी-20 फॉर्मैट में काफी खतरनाक दिख रही है ऐसे में भारतीय टीम के लिए राह उतनी आसान नहीं होने वाली है।