Australia vs West Indies 2nd Test: शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गाबा में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज 1-1 से सीरीज ड्रॉ करने में सफल रही। 1997 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दूसरी टीम है, जिसने 1988 के बाद से ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया है।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली। स्मिथ 146 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
चोट के साथ खेल रहे शमर जोसेफ ने 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और जस्टिन ग्रीव्स ने 1 विकेट लिया।