वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया
कीरोन पोलार्ड और दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार से बचाते
सेंट जार्ज/नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.) । कीरोन पोलार्ड और दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार से बचाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में तीन विकेट से जीत दिलाई। बांग्लादेश द्वारा दिये गये 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज के पांच विकेट 34 रन पर ही उखड़ गए थे। इसके बाद पोलार्ड ने 89 और रामदीन ने 74 रन की पारी खेली। उनके बीच छठे विकेट के लिये 145 रन की साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 40वें ओवर में जीत दर्ज की। बांग्लादेश के लिये मध्यम तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन ने 51 रन देकर चार विकेट लिये।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज अनामुल हक के करियर के तीसरे शतक की मदद से बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 217 रन बनाये।अपना 20वां मैच खेल रहे हक ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 109 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाये लेकिन हक ने एक छोर संभाले रखा। बांग्लादेश के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। हक के अलावा तमीम इकबाल (26) और नासिर हुसैन (26) ही कुछ रन बना पाये। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिये। रवि रामपाल, जैसन होल्डर और क्रिस गेल को एक एक विकेट मिला।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द