WI vs ENG: रोवमैन पॉवेल ने ठोका तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा (Image Source: Google)
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के शानदार शतक और निकोल पूरन (Nicholas Pooran) के अर्धशतक के दम पर वेस्टइंडीज ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 20 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों तक ही पहुंच सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खास नहीं रही औऱ पावरप्ले के अंदर ब्रेंडन किंग (10) और शाई होप (4) की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रोवमैन पॉवेल औऱ निकोलस पूरन ने तीसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े।