वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की है। कैरेबियाई टीम के लिए स्टार बल्लेबाज़ शाई होप ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने आसानी से नीदरलैंड को हरा दिया।
नीदरलैंड में खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम के लिए लगभग हर खिलाड़ी ने अच्छा योगदान किया। कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि उनके आउट होने के बाद नीदरलैंड की पारी काफी डगमगाती नज़र आई।
कैरेबियाई गेंदबाज़ के सामने नीदरलैंड के लिए सिर्फ तेजा निदानामारु ही अर्धशतकीय पारी खेल सके। इस बल्लेबाज़ ने 51 गेंदों पर 58 रन बनाए। तेजा के अलावा विक्रमजीत सिंह (47) और मैक्स ओदाऊद (39) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की जिसके दम पर टीम का टोटल 240 तक पहुंच गया। बता दें कि बारिश के कारण यह मुकाबला 45-45 ओवर का किया गया था।
Shai Hope starred with an unbeaten 119
— ICC (@ICC) May 31, 2022
Shamarh Brooks, Brandon King made fifties
West Indies claimed crucial #CWCSL points after sealing a seven-wicket win in the first ODI vs Netherlands #NEDvWI | https://t.co/JbSEjYm2GL pic.twitter.com/9qxVDZtMRH