West Indies vs Pakistan, 3rd ODI Highlights: कप्तान शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक और जेडन सील्स (Jayden Seales) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार (12 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 202 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बता दें कि 34 साल बाद इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सीरीज हराई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिसमें कप्तान होप ने अपना 18वां शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के जड़े। जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 50 गेंदों में 110 रन की अटूट साझेदारी हुई
इसके अलावा एविन लुईस ने 54 गेंदों में 37 रन और रोस्टन चेज ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए।