WI vs SA: निकोलस पूरन की तूफानी पारी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने पहले T20I में दर्ज की बड़ी जीत
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के तूफानी अर्धशतकों औऱ मैथ्यू फोर्डे (Matthew Forde) के शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में...
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के तूफानी अर्धशतकों औऱ मैथ्यू फोर्डे (Matthew Forde) के शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के जड़ेकर 76 रन की पारी खेली। वहीं पैट्रिक क्रूगर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, शमर जोसेफ ने 2 विकेट, अकील हुसैन औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
West Indies beat South Africa by 7 wickets in 1st T20I
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 24, 2024
Match Report @ https://t.co/faOMH2NBH4#WIvsSA #NicholasPooran pic.twitter.com/W92YvJ2nI2
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को एलिक अथानाज़े और शाई होप की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। होप ने 36 गेंदों में 51 रन औऱ अथानाजे ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 65 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और सात छ्क्के जड़े। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
साउथ अफ्रीका के लिए ओट्टनील बार्टमैन ने 2 विकेट औऱ क्वेना मफाका ने 1 विकेट हासिल किया।