गेल तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, जिम्बाब्वे 74 रनों से हराया
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफानी दोहरे शतक (215) व सैमुअल्स के नाबाद 133 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज
नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफानी दोहरे शतक (215) व सैमुअल्स के नाबाद 133 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने ग्रुप बी के मुकाबले में जिम्बाब्वे को 74 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने गेल और सैमुअल्स की शानदार पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे को 373 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। बारिश के कारण जिम्बाब्वे को 48 ओवर में 363 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन जिम्बाब्वे की पूरी टीम 44.3 ओवरों में 289 रनों पर आल आउट हो गयी। गेल ने दोहरे शतक के अलावा 2 विकेट भी लिया। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जिम्बाब्वे ने मैच में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी, लेकिन नियमित अंतराल पर लगातार विकेटों के गिरने से जिम्बाब्वे मैच बचाने में असफल रहा। 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। कप्तान जेसन होल्डर ने रेगिस चकब्बावा (2) को पगबाधा करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जेरोम टेलर ने मसाकाद्जा (5) को आउट करके जिम्बाब्वे का दूसरा झटका दिया। होल्डर ने सिकंदर रजा (26) को थर्ड मैन पर सिमंस के हाथों कैच कराकर जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट चटकाया। सैमुअल्स ने ब्रेंडन टेलर (37) को विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों झिलवाकर जिम्बाब्वे की मुश्किलें बढ़ा दी।
Trending
सीन विलियम्स (76) ने जिम्बाब्वे की तरफ से आकर्षक पारी खेली, लेकिन होल्डर की गेंद पर उन्होंने पुल मारने का प्रयास किया जो आसानी से ड्वेन स्मिथ के हाथों में गई। विलियम्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके जमाए। उन्होंने क्रेग इरविन के साथ पांचवे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। क्रेग इरविन ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें (52) क्रिस गेल ने क्लीन बोल्ड किया। स्टुअर्ट मत्सीकेनयेरी (19) को गेल ने पगबाधा आउट करके जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया। तिनाशे पंयानगारा (4) को टेलर ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
इससे पहले क्रिस गेल (215 रन, 147 गेंद, 10 चौके, 16 छक्के) के रिकॉर्ड तूफानी दोहरे शतक और मार्लोन सैमुअल्स (नाबाद 133 रन) के जोरदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के सामने रन का 373 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट खोकर 372 रन बनाए। क्रिस गेल पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।