रोसे टेस्ट के पहले दिन गिरे 13 विकेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे। बुधवार का खेल खत्म होने
रोसे (डोमिनिका), 4 जून (आईएएनएस) | ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे। बुधवार का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 148 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में 30 ओवरों में तीन विकेट पर 85 रन बना लिए थे।
मेहमान टीम पहली पारी की तुलना में 63 रनों से पीछे है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। स्टीवन स्मिथ 17 और एडम वोग्स 20 रनों पर नाबाद हैं। मेहमान टीम ने डेविड वार्नर (8), शॉन मार्श (19) और कप्तान माइकल क्लार्क (18) के विकेट गंवाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर, जेसन होल्डर और देवेंद्र बीशू ने एक-एक सफलता पाई है।
Trending
इससे पहले, कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। मेजबान टीम मिशेल जानसन (34-3) और जोस हाजलेवुड (33-3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 53.5 ओवरों में 148 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
शाए होप ने सबसे अधिक 36 रन बनाए जबकि होल्डर ने 21 रनों की पारी खेली। 23 रन के कुल योग पर पहला झटका लगने के बाद मेजबान टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने भी दो विकेट लिए जबकि नेथन लॉयन और स्टीवन स्मिथ ने भी एक-एक सफलता पाई।