Dubai: ICC Champions Trophy Match Between India and Pakistan (Image Source: IANS)
ICC Champions Trophy Match Between: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी। ऑलराउंडर सलमान अली आगा वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस द्विपक्षीय सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।
जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज से बाहर रहने के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 टीम में वापसी की है।
बाबर आजम मौजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में सिर्फ 202 रन बनाए। बाबार प्लेऑफ से पहले नेशनल टीम में शामिल होने के लिए अपनी बीबीएल फ्रेंचाइजी को छोड़ चुके हैं।