वेस्टइंडीज की परिस्थितियां भारत के समान : मोहम्मद शमी ()
कोलकाता, 28 जून| टेस्ट टीम में वापसी कर रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को कहा कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उनका ध्यान लाइन लेंथ पर होगा क्योंकि वहां हालत भारत के समान हीं होने के आसार हैं। भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। शमी ने चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
बीसीसीसीआई डॉट टीवी ने शमी के हवाले से लिखा, "मैं वहां पहले भी खेला हूं। मुझे उनमें (पिच) में कुछ भी अंतर नहीं लगा। वह भारत में मिलने वाली पिचों के जैसी हैं। हां पहले हमने सुना था कि वहां पिचों में उछाल है और बहुत कुछ, लेकिन अब वहां भी पिच एशिया की पिचों के जैसी हैं।"
शमी ने कहा, "एक तेज गेंदबाज के तौर पर ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है कि आपको वहां बाउंस मिलेगा।"