Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, रसेल और होल्डर नहीं खेलेंगे सीरीज

टेस्ट सीरीज के बाद अब वेस्टइंंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, रसेल और होल्डर नहीं खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, रसेल और होल्डर नहीं खेलेंगे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 19, 2024 • 11:42 AM

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी और इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का लाइनअप काफी अलग होगा। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। वेस्टइंडीज के टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के कार्यभार को संभालने के लिए आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 19, 2024 • 11:42 AM

मेजबान टीम साउथ अफ्रीका के सामने 0-1 से टेस्ट सीरीज हारकर आई है और अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उन पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के अभियान के बाद, टीम अब 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की ओर देख रही है। इसलिए वो इस सीरीज का उपयोग अपने  युवा खिलाड़ियों को आज़माने और अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए करेंगे।

Trending

इस सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर रसेल ने आराम और रिकवरी का अनुरोध किया था, जिसकी पुष्टि सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने की है। रसेल, होल्डर के साथ, इस ब्रेक के दौरान सीडब्ल्यूआई विज्ञान और चिकित्सा टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उप-कप्तान रहे जोसेफ कौशल विकास और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समय निकालना जारी रखेंगे। वेस्टइंडीज के रेड-बॉल कोच आंद्रे कोली ने खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के महत्व पर जोर दिया, खासकर जोसेफ जैसे तेज गेंदबाजों के लिए ये काफी जरूरी बताया।

अगर टीम में नए चेहरों की बात करें तो ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड उन नए चेहरों में शामिल हैं, जिन्हें भविष्य के टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर चुना गया है। फैबियन एलन की वापसी से स्पिन आक्रमण मजबूत हुआ है, जिसमें अकील होसेन, गुडाकेश मोटी और रोस्टन चेस शामिल हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

Advertisement

Advertisement