नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय दौरा बीच में ही रद्द करने के मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कड़ा रुख अपनाने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बैठक कर बीसीसीआई से तुरंत मीटिंग करने की मांग की है। इसके अलावा वेस्टइंडीज बोर्ड इस मामले को लेकर खिलाड़ियों और बोर्ड के सदस्यों की एक टास्क फोर्स भी गठित करेगा। यह टास्क फोर्स सभी पक्षों से पहले बात करेगा फिर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगा।
हालांकि बोर्ड ने कहा है कि टास्क फोर्स इस मामले की पड़ताल जल्द से जल्द करेगा लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा नहीं तय की गई है। इतना ही नहीं इस टास्क फोर्स के सदस्य कौन होंगे, यह भी अभी तय नहीं है। वेस्टइंडीज बोर्ड का मानना है कि इस नुकसान की भरपाई का तरीका ढूंढा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।
बारबाडोस में हुई यह बैठक पहले से ही बहुत महत्वपूर्ण थी लेकिन इसका महत्व तब और भी बढ़ गया जब बीसीसीआई ने मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में वेस्टइंडीज का दौरा अचानक रद्द होने पर बोर्ड (वेस्टइंडीज) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया। बीसीसीआई की इस एक घंटे से भी कम चली बैठक में आईसीसी प्रमुख एन श्रीनिवासन ने भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की हैसियत से हिस्सा लिया।