Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की बीसीसीआई से तुरंत मीटिंग करने की मांग

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय दौरा बीच में ही रद्द करने के मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड

Advertisement
West Indies Cricket Board
West Indies Cricket Board ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 04:37 PM

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय दौरा बीच में ही रद्द करने के मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कड़ा रुख अपनाने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बैठक कर बीसीसीआई से तुरंत मीटिंग करने की मांग की है। इसके अलावा वेस्टइंडीज बोर्ड इस मामले को लेकर खिलाड़ियों और बोर्ड के सदस्यों की एक टास्क फोर्स भी गठित करेगा। यह टास्क फोर्स सभी पक्षों से पहले बात करेगा फिर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 04:37 PM

हालांकि बोर्ड ने कहा है कि टास्क फोर्स इस मामले की पड़ताल जल्द से जल्द करेगा लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा नहीं तय की गई है। इतना ही नहीं इस टास्क फोर्स के सदस्य कौन होंगे, यह भी अभी तय नहीं है। वेस्टइंडीज बोर्ड का मानना है कि इस नुकसान की भरपाई का तरीका ढूंढा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।

Trending

बारबाडोस में हुई यह बैठक पहले से ही बहुत महत्वपूर्ण थी लेकिन इसका महत्व तब और भी बढ़ गया जब बीसीसीआई ने मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में वेस्टइंडीज का दौरा अचानक रद्द होने पर बोर्ड (वेस्टइंडीज) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया। बीसीसीआई की इस एक घंटे से भी कम चली बैठक में आईसीसी प्रमुख एन श्रीनिवासन ने भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की हैसियत से हिस्सा लिया।

उधर वेस्टइंडीज बोर्ड की बैठक 7 घंटे चली और इसके अंत में एक छोटा सा बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि वो भारतीय बोर्ड के निर्णय के प्रति सचेत है। बोर्ड के सूचना प्रमुख इमरान खान ने जारी बयान में कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भारतीय बोर्ड और सभी शेयरधारकों के प्रति इस विवाद के लिए दुख प्रकट करता है, खास कर भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट को चाहने वाली जनता के प्रति।’

दशकों से चले आ रहे द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते के प्रति सजगता जताते हुए बोर्ड के दो निदेशकों ने बीसीसीआई से इस मसले पर बैठक करने का सुझाव दिया। बोर्ड ने उनका सुझाव माना है और जल्द ही बैठक करने की कोशिश में जुट गया है। इन्होंने खिलाड़ियों पर भी अनुशासनात्कम कार्रवाई का सुझाव दिया था लेकिन बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई। बोर्ड इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने में लगा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन टेस्ट की सीरीज पर भी इस माहौल का खराब असर न पड़े और यह सीरीज सफल हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement