Advertisement

क्रेग ब्रेथवेट के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की मैराथन पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट

Advertisement
Kraigg Brathwaite
Kraigg Brathwaite ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 11:11 PM

किंग्सटाउन/नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.) । कैरेबियाई बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की मैराथन पारी से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 407 रन बनाये। जार्ज हैडली और गैरी सोबर्स के बाद सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने के कैरेबियाई रिकार्ड में तीसरे स्थान पर काबिज होने वाले ब्रेथवेट 205 रन बनाकर नाबाद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 11:11 PM

ब्रेथवेट ने नौ घंटे से भी अधिक समय तक चली अपनी पारी में 437 गेंद खेली हैं और 14 चौके लगाये हैं। ब्रेथवेट अभी 21 साल 279 दिन के हैं लेकिन वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड जार्ज हैडली के नाम पर है जिन्होंने 20 साल 315 दिन में यह कारनामा दिखाया था।

Trending

उनके बाद सोबर्स (21 साल 215 दिन) का नंबर आता है। सबसे कम उम्र में दोहरा शतक का विश्व रिकार्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (19 साल 140 दिन) के नाम पर है। ब्रेथवेट इस सूची में सातवें स्थान पर काबिज हो गये हैं। ब्रेथवेट को अपनी इस पारी के दौरान 40 साल के शिवनारायण चंद्रपाल के अनुभव का साथ मिला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21वें वर्ष में प्रवेश कर चुके चंद्रपाल ने अभी नाबाद 51 रन बनाये हैं।

उन्होंने ब्रेथवेट के साथ चौथे विकेट के लिये 146 रन की अटूट साझेदारी की है। अपनी पारी के दौरान ब्रेथवेट तभी थोड़ा असहज दिखे जबकि वह दोहरे शतक से एक रन दूरे थे। उन्होंने आखिर में दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले आफ स्पिनर महमुदुल्लाह की गेंद पर चौका जड़कर दोहरा शतक पूरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement