Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा अभ्यास मैच भी हारा वेस्टइंडीज

ब्रिजटाउन, 28 मई | अगले महीने से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी है। दूसरे अभ्यास मैच में बारबाडोस एकादश ने वेस्टइंडीज को चार विकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 28, 2016 • 22:12 PM
दूसरा अभ्यास मैच भी हारा वेस्टइंडीज
दूसरा अभ्यास मैच भी हारा वेस्टइंडीज ()
Advertisement

ब्रिजटाउन, 28 मई | अगले महीने से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में भी वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी है। दूसरे अभ्यास मैच में बारबाडोस एकादश ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, बुधवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच की तरह ही शुक्रवार को यूडब्ल्यूआई केव हिल्स कैम्पस मैदान पर भी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 45 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।

Trending


टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन जोनाथन कार्टर ने बनाए। मार्लन सैमुएल्स ने 33 और सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर ने 31 रनों का योगदान दिया।

केल मेयर्स ने बारबाडोस की तरफ से आठ ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम ने रोकी एरॉन की 49 रनों और शाई होप की 48 रनों की पारियों की बदौलत 43वें ओवर में जीत हासिल की।

यह दोनों अभ्यास मैच तीन जून से 26 जून तक चलने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला की तैयारी का हिस्सा हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के अलावा आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा लेंगी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS