England vs West Indies 2nd Test (Twitter)
16 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम वेस्टइंडीज तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। बारिश के कारण टॉस डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ,जिसके कारण पहले दिन सिर्फ 83 ओवरों का खेल कराया जाएगा।
होल्डर ने विजयी कॉम्बिनेशन को जारी रखा है और अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं मेजबान इंग्लैंड की टीम में 4 बदलाव हुए हैं। बल्लेबाजी में जो डेनली की जगह नियमित कप्तान जो रूट की वापसी हुई है। वहीं गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को शामिल किया है।