Advertisement

वेस्टइंडीज के पीसीएल मैचों का होगा प्रसारण

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 25 मई (CRICKETNMORE): इस वर्ष होने वाली वेस्टइंडीज की चार दिवसीय पेशेवर क्रिकेट लीग (पीसीएल) के क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसारण हेतु योजनाओं पर काम जारी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और दूरसंचार प्रदाता 'डिजिसेल' ने संयुक्त रूप

Advertisement
क्रिकेट वेस्टइंडीज
क्रिकेट वेस्टइंडीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2016 • 03:11 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 25 मई (CRICKETNMORE): इस वर्ष होने वाली वेस्टइंडीज की चार दिवसीय पेशेवर क्रिकेट लीग (पीसीएल) के क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसारण हेतु योजनाओं पर काम जारी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और दूरसंचार प्रदाता 'डिजिसेल' ने संयुक्त रूप से जारी बयान में इसकी घोषणा की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2016 • 03:11 PM

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी और डिजिसेल ने मंगलवार को एक घोषणा में इस नए प्रसारण पहल के बारे में जानकारी दी। इस पहल के जरिए क्रिकेट के बड़े प्रारूप और टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को एक नई गति मिलेगी। 

Trending

क्षेत्र में पीसीएल मैचों का प्रसारण दो संगठनों द्वारा खेल के समर्थन हेतु किए गए चार वर्ष के समझौते की कई मुख्य चीजों में शामिल है। 

इस समझौते में पुरुषों की वरिष्ठ टीम के साथ साथ महिलाओं और अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए प्रायोजन भी शामिल है। 

डिजिसेल ग्रुप के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जॉन डेल्व्स ने मंगलवार को कहा, "विश्व कप में पुरुषों, महिलाओं और अंडर-19 टीम की हाल की सफलता के बाद एक बार फिर इस खेल का महत्व बढ़ गया है और नए दर्शक भी बने हैं।"

डिजिसेल और डब्ल्यूआईसीबी ने एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें क्षेत्र में कोचिंग क्लीनिक्स के साथ-साथ ब्रांडिंग और प्रचार शामिल है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement