हैदराबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को राहत देते हुए कहा कि कैरेबियाई खिलाड़ियों को आईपीएल टी20 लीग में खेलने की स्वीकृति होगी। बिस्वाल ने इसके साथ ही भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की आईपीएल से अनदेखी की अटकलों को भी खारिज कर दिया।
इससे पहले नाराज बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट दौरे रद्द कर दिए थे और पिछले हफ्ते भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया।
बिस्वाल ने यहां कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा आईपीएल एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद नौ अप्रैल 2015 से शुरू होगा। बिस्वाल ने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल सात के पहले चरण की मेजबानी यूएई में करने के लिए मुआवजे की मांग की है।