Advertisement

होबार्ट टेस्ट : दूसरे दिन भी वेस्टइंडीज पस्त

होबार्ट, 12 दिसम्बर -आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दी। जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 12, 2015 • 11:38 AM

होबार्ट, 12 दिसम्बर -आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दी। जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन के स्कोर 438 पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए वोग्स ने पहले अपना दोहरा शतक पूरा किया। उसके बाद दूसरे छोर पर खड़े शॉन मार्श ने भी अपने 150 रन पूरे किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 12, 2015 • 11:38 AM

दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 570 तक पहुंचा दिया था। लेकिन तभी मार्श वारिकन की गेंद पर डैरेन ब्रावो को मिडविकेट पर कैच दे बैठे। मार्श ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। 

Trending

वोग्स और मार्श ने चौथे विकेट के लिए 449 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। 

मार्श के आउट होने के 13 रन बाद ही कप्तान स्टीवन स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। 

पारी घोषित होने के कारण वोग्स अपने करियर का पहला तीहरा शतक बनाने से चूक गए। वह 269 रन पर नाबाद लौटे उन्होंने अपनी पारी के दौरान 33 चौके लगाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से स्पिनर वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और गैबिरयाल ने एक विकेट लिया। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को शुरूआत में ही झटका लगा। टीम ने 17 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज व्रेथवेट के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उन्हें तेज गेंदबाज हेजलवुड ने पगबाध आउट किया। 

इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी संभल नहीं पाई और एक समय टीम का स्कोर 116 रन पर छह विकेट हो गया था। 

लेकिन दूसरे छोर पर खड़े ब्रावो ने संयम और सावधानी से खेलते हुए अपना विकेट बचाए रखा। ब्रावो ने छठा विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए कैमरन रोच के साथ पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक मैदान पर टिके रहे। ब्रावो 94 रन पर और रोच 31 रन बनाकर नाबाद हैं। 

आस्ट्रेलिया की तरफ से नेथन लेयोन ने तीन, हेजलवुड ने दो विकेट लिए जबकि सीडल को एक विकेट मिला।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement