Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs AUS: टॉस के तुरंत बाद रद्द हुआ दूसरा वनडे, कोविड केस सामने आने के बाद मचा हड़कंप

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला COVID19 के एक पॉजिटिव मामले की पुष्टि होने के बाद को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement
Cricket Image for West Indies Vs Australia Second Odi Has Been Suspended Due To Covid Case
Cricket Image for West Indies Vs Australia Second Odi Has Been Suspended Due To Covid Case (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 23, 2021 • 12:24 AM

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला COVID19 के एक पॉजिटिव मामले की पुष्टि होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि मैच को रद्द करने की घोषणा पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले हुई। टॉस हो चुका था और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर लिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 23, 2021 • 12:24 AM

लेकिन, मैच में पहली गेंद डलने से पहले कुछ देर के लिए खेल रुका और कुछ ही देर में इस बात की पुष्टि कर दी गई कि कोविड के चलते इस मैच को रद्द किया जा रहा है। टॉस पूरा होने के तुरंत बाद खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ, मैच अधिकारियों को भी यह खबर दी गई, जिसके बाद दोनों टीमों ने तुरंत अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में अपना रास्ता बना लिया।

Trending

जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है उसके नाम के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन खबरों की मानें तो मामला ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ा हुआ नहीं है। दोनों टीमों के साथ-साथ प्रसारण और मैच अधिकारी पांच टी-20 मैचों और तीन-एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए बायो-बबल में हैं।

यह खबर ना केवल सीरीज के लिए, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेरेडिथ के लिए भी एक झटका है, जो एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार थे। कुछ मिनट पहले ही एरोन फिंच ने उन्हें उनकी डेब्यू ODI कैप दी थी। बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

Advertisement

Advertisement