Cricket Image for West Indies Win By Excellent Innings Of Hope And Luis After Beating Sri Lanka (Image Source: Google)
सलामी बल्लेबाजों शाई होप (110) और एविन लुइस (65) की शानदार पारियों से वेस्टइंडीज ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दनुष्का गुनाथीकला के 61 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के 61 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 52 रन की बदौलत 49 ओवर में 232 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने होप के 133 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन और लुइस के 90 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 65 रन की पारी से 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाकर मैच जीत लिया। Sri Lanka vs West Indies Scorecard