Advertisement
Advertisement
Advertisement

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

किंग्स्टन ओवल के मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

Advertisement
WIvENG
WIvENG ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 01:27 PM

4,मई ब्रिजटाउन (CRICKETNMORE)किंग्स्टन ओवल के मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस जीत के साथ ही पिछले छह सालों से इंग्लैंड के खिलाफ चला आ रहा जीत का सूखा भी खत्म हो गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 01:27 PM

स्कोर कार्ड⇒ वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (तीसरा टेस्ट)

Trending

टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम के सामनें जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 62.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने 82 और जर्मेन ब्लैकवुड ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। इससे पहले पहली पारी में भी ब्लैकवुड ने 88 गेदों में 85 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए ब्लैकवुड को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 4 बल्लेबाज केवल 80 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद ब्रावो ने ब्लैकवुड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 108 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करी जो मैच मे जीत के लिए अहम रही।

इससे पहले 39 रन पर 5 विकेट से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम इंग्लैंड कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई औऱ केवल 123 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जॉस बटलर सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 42 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। कैरिबियाई टीम के लिए जेसन होल्डर, जेरोम टेलर और वीरास्वामी परमॉल की तिकड़ी ने 3-3 विकेट अपनी झोली मे डाले वहीं शेनॉन ग्रैब्रियल के हाथ भी एक सफलता लगी। 

पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम  ने 257 रन पर सिमट गई थी। इसके जबाव में जेम्स एंडरसन (42/6) की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें मेजबान 189 पर ही सिमट गई थी। गौरतलब है कि एंटिगा में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था और ग्रेनाडा टेस्ट इंग्लैंड ने 9 विके से जीत हासिल करी थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement