बारिश ने बिगाड़ा खेल तो टूट जाएगा माही फैंस का दिल! बिना मैदान पर उतरे हार जाएंगे थाला धोनी; जानिए क्यों
फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच नहीं हो पाता तो ऐसे में चैंपियन टीम किसे घोषित किया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा हो ना सका और अब यह फाइनल मुकाबला 29 मई यानी रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा। अब फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश खेल बिगाड़ती है तो ऐसे में चैंपियन टीम को कैसे चुना जाएगा? आखिर आईपीएल 2023 का टाइटल महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगा या फिर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इसका जवाब देने वाले हैं।
क्या होगा अगर नहीं हो सका मुकाबला?
Trending
नियमों के अनुसार अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश खेल बिगाड़ती है तो ऐसे में अंपायर आखिरी फैसला लेंगे। इस अहम मुकाबले को करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर 9:35 PM तक भी बारिश खत्म नहीं होती तो ऐसे में अंपायर गेम के ओवर काटने शुरू कर देंगे। 12 बजकर 6 मिनट तक 5-5 ओवर का खेल हो सकता है। हालांकि अगर ऐसा भी नहीं हो सका तो सुपर ओवर का सहारा लेकर चैंपियन टीम का चुनाव हो सकता है।
It's #IPLFinal Day, Again!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 29, 2023
Clear skies at the moment at Narendra Modi Stadium #CricketTwitter #IPL2023 #CSKvGT #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/OBN1ab9r0L
बता दें कि हालात अगर सुपर ओवर के लिए भी दुरुस्त नहीं होते तो ऐसे में उस टीम को चैंपियन का खिताब दिया जाएगा जिसने लीग स्टेज में ग्रुप को टॉप किया था। जी हां, वह टीम है गुजरात टाइटंस। रिजर्व डे के दिन भी मुकाबला नहीं हो पाता तो ऐसे में माही फैंस का दिल टूटना तय है, क्योंकि लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस ने 14 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक जोड़े थे, वहीं सुपर किंग्स 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर 17 अंक ही प्राप्त कर सकी थी।
कैसा रहेगा रिजर्व डे के दिन अहमदाबाद में मौसम का हाल
Also Read: किस्से क्रिकेट के
माना जा रहा है अहमदाबाद में रिजर्व डे यानी सोमवार को शाम 5 बजे आंधी तूफान और बारिश आ सकती है। लेकिन यह सिर्फ एक घंटे रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावनाएं नहीं मानी जा रही है, ऐसे में क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 20-20 ओवर का पूरा खेल देखने को मिले।