Corbin Bosch Reverse Six: मुंबई इंडियंस(MI) के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कॉर्बिन बॉश(Corbin Bosch) ने आखिरी ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए। खास बात यह रही कि इनमें से एक रिवर्स सिक्स था, जो फैंस के लिए बोनस जैसा था। बॉश की इस छोटी लेकिन धमाकेदार पारी ने मुंबई को 150 पार पहुंचाया।
IPL 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की पारी उस वक्त फीकी लग रही थी जब स्कोर 123/7 हो गया था, लेकिन तभी मैदान में उतरे कॉर्बिन बॉश ने मूड बदल दिया 8 पर आए कॉर्बिन बॉश ने आखिर में आकर तूफानी बल्लेबाज़ी से मैच का माहौल बदल दिया।
20वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ बॉश ने पहला सिक्स तो कवर के ऊपर से उड़ाया, लेकिन जो अगली गेंद पर हुआ, वो देखकर खुद बॉलर भी हैरान रह गया। बॉश ने अगली गेंद पर रिवर्स सिक्स मार दिया और गेंद हवा में घूमती हुई थर्ड मैन के ऊपर से सीधे स्टैंड में जा गिरी।