जब लाइव मैच के दौरान धोनी ने कुलदीप यादव की ऐसा कहकर लगाई थी क्लास
10 जुलाई। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज बन चुके कुलदीप यादव ने एक टॉक शो ‘वॉट द डक शो’ में अहम बात का खुलासा किया है। PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
पहले तो कुलदीप यादव ने कहा कि धोनी के टिप्स से विकेट चटकाने में खास मदद मिलती है तो वहीं उन्होंने कहा कि एक दफा धोनी से उनको जबरदस्त फटकार मिली थी।
कुलदीप यादव ने कहा कि दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान मेरी गेंदों पर श्रीलंकाई बल्लेबाज जमकर चौके छक्के लगा रहे हैं।
ऐसे में धोनी ने मुझसे फील्ड में बदलाव लाने के लिए कहा। लेकिन कुलदीप यादव ने धोनी की बात को अस्वीकार्य करते हुए फील्ड में कोई बदलाव नहीं किए।
जैसे ही कुलदीप यादव ने उनकी बात पर असहमती दिखाई तो धोनी भड़क गए और फटकार लगाते हुए कही कि मैं यहां पागल हूं, 300 मैच बस ऐसे ही नहीं खेले हैं।
जिसके बाद कुलदीप यादव ने धोनी के मुताबिक फील्डर में बदलाव किया। कुलदीप यादव ने जैसे ही अगली गेंद फेंकी विकेट चटकाने में सफल हो गए। जिसके बाद माही भाई ने कहा 'उतने देर से यही कह रहा था मैं'
कुलदीप यादव के साथ - साथ इस टॉक शो में युजवेंद्र चहल भी शामिल हुए थे। दोनों ने मिलकर कई बातों का खुलासा किया।
संबंधित क्रिकेट समाचार
ताजा क्रिकेट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago
- 734 Views
-
- 2 days ago
- 653 Views
-
- 1 day ago
- 638 Views
-
- 5 days ago
- 635 Views
-
- 6 days ago
- 533 Views