Advertisement

जब लाइव मैच के दौरान धोनी ने कुलदीप यादव की ऐसा कहकर लगाई थी क्लास

10 जुलाई। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज बन चुके कुलदीप यादव ने एक टॉक शो  ‘वॉट द डक शो’ में अहम बात का खुलासा किया है।  PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए  पहले तो कुलदीप यादव ने कहा कि

Advertisement
जब लाइव मैच के दौरान धोनी ने कुलदीप यादव की ऐसा कहकर लगाई थी क्लास Images
जब लाइव मैच के दौरान धोनी ने कुलदीप यादव की ऐसा कहकर लगाई थी क्लास Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 10, 2018 • 06:22 PM

10 जुलाई। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज बन चुके कुलदीप यादव ने एक टॉक शो  ‘वॉट द डक शो’ में अहम बात का खुलासा किया है।  PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 10, 2018 • 06:22 PM

पहले तो कुलदीप यादव ने कहा कि धोनी के टिप्स से विकेट चटकाने में खास मदद मिलती है तो वहीं उन्होंने कहा कि एक दफा धोनी से उनको जबरदस्त फटकार मिली थी।

Trending

कुलदीप यादव ने कहा कि दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान मेरी गेंदों पर श्रीलंकाई बल्लेबाज जमकर चौके छक्के लगा रहे हैं।

ऐसे में धोनी ने मुझसे फील्ड में बदलाव लाने के लिए कहा। लेकिन कुलदीप यादव ने धोनी की बात को अस्वीकार्य करते हुए फील्ड में कोई बदलाव नहीं किए।

जैसे ही कुलदीप यादव ने उनकी बात पर असहमती दिखाई तो धोनी भड़क गए और फटकार लगाते हुए कही कि  मैं यहां पागल हूं, 300 मैच बस ऐसे ही नहीं खेले हैं।

जिसके बाद कुलदीप यादव ने धोनी के मुताबिक फील्डर में बदलाव किया।  कुलदीप यादव ने जैसे ही अगली गेंद फेंकी विकेट चटकाने में सफल हो गए।  जिसके बाद माही भाई ने कहा 'उतने देर से यही कह रहा था मैं'

कुलदीप यादव के साथ - साथ इस टॉक शो में युजवेंद्र चहल भी शामिल हुए थे। दोनों ने मिलकर कई बातों का खुलासा किया।

 

Advertisement

Advertisement