गेल जब रंग में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल-कोहली
पंजाब पर मिली 138 रनों की जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने क्रिस गेल की जमकर तारीफ की।
बेंगलुरु, 07 मई (CRICKETNMORE) । पंजाब पर मिली 138 रनों की जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने क्रिस गेल की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि जब यह कैरेबियाई अपने रंग में होता है तो उन्हें रोकना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिये आसान काम नहीं होता।
आईपीएल में पंजाब पर 138 रन से जीत के बाद कोहली ने मुस्कराते हुए कहा, यदि इस प्रदर्शन के बाद मैं नहीं मुस्कराता हूं तो फिर मेरे साथ कुछ गडबड है। चोटी के तीनों बल्लेबाजों ने योगदान दिया और क्रिस गेल की पारी खास थी। इसके बाद हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।
Trending
गेल ने 12 छक्कों की मदद से 117 रन बनाये जिससे आरसीबी तीन विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खडा करने में सफल रहा। बाद में उसने किंग्स इलेवन की टीम को 13.4 ओवर में 88 रन पर ढेर कर दिया। कोहली ने कहा, गेल इसी तरह से खेलता है। उसे बेंगलूर में रोकना असंभव है और मुझे खुशी है कि उसने बड़ी पारी खेली। हमारे लिये उसका योगदान बहुत ज्यादा है।
मैन आफ द मैच बने गेल ने हालांकि जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा, यह पूरी टीम का शानदार प्रयास था। मैंने मिशेल जानसन के ओवर में कुछ लय हासिल की। मैं मैदान पर वापसी करके खुश हूं। अब टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण मोड है। प्रत्येक जीत मायने रखेगी।
किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि गेल का कैच छोडना टीम के लिये महंगा पडा। उन्होंने कहा, हमने उन्हें दो जीवनदान दिये। मैं इसके लिये जिम्मेदारी लेता हूं। हमने दो मौके बनाये थे। हमारे काफी समर्थक हैं और हमने उन्हें नीचा दिखाया। बेली से पूछा गया कि जब उन्होंने गेल का कैच छोडा तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था, उन्होंने कहा, मैं सोच रहा था कि बेवकूफ तुमने उसका कैच कैसे छोड़ दिया।