Advertisement

अचानक रात के अंधेरे में राहुल द्रविड़ के कमरे से आने लगी ऐसी आवाजें

17 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से मशहूर हुए राहुल द्रविड़ अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक शालीन खिलाड़ी के तौर पर रहे। उनके खिलाफ ऐसा कोई भी विवाद नहीं जुड़ा जिससे राहुल द्रविड़ के छवी पर

Advertisement
अचानक रात के अंधेरे में राहुल द्रविड़ के कमरे से आने लगी ऐसी आवाजें
अचानक रात के अंधेरे में राहुल द्रविड़ के कमरे से आने लगी ऐसी आवाजें ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 17, 2016 • 01:41 PM

17 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से मशहूर हुए राहुल द्रविड़ अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक शालीन खिलाड़ी के तौर पर रहे। उनके खिलाफ ऐसा कोई भी विवाद नहीं जुड़ा जिससे राहुल द्रविड़ के छवी पर कोई उंगली उठा सके। लेकिन राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। कोहली को प्रपोज करने वाली मॉ़डल की हत्या

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 17, 2016 • 01:41 PM

क्रिकेट के एक प्रोग्राम  “व्हाट द डक' में विक्रममें खुलासा हुआ है कि एक दफा जिस होटल में राहुल द्रविड़ ठहरे थे उस होटल के दूसरे मेहमानों ने राहुल द्रविड़ की शिकायत होटल मालिको से कर  दी थी। उस शिकायत में द्रविड़ पर इल्जाम लगाया गया था कि जिस कमरे में वो ठहरे थे उस कमरे में रात के वक्त इतनी आवाज आती थी कि उस होटल में रह रहे दूसरे मेहमान अपने कमरे में सो नहीं पाते थे। कोहली को प्रपोज करने वाली मॉ़डल की हत्या

Trending

द्रविड़ ने इस के बारे में प्रोग्राम में बताया कि होता ये था कि मैं मैच शुरु होने से पहले रात में अपने कमरे में नेट प्रैक्टिस किया करता था। मैं अपने बल्ले से गेंद को रस्सी में बांधकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया करता था। इस क्रम में स्टांज के दौरान जब अपना बल्ला जमीन पर रखता था तो नीचे वाले कमरे में इसकी आवाज जाती थी। जिस वजह से नीचे वाले कमरे में रह रहे लोग इसकी शिकायत मैनेजर से कर देते थे।  कई बार मैनेजर ने मुझे ऐसा ना करने की हिदायत दी थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement