क्रिकेट के सबसे पुराने लॉ में से एक है गेंदबाज के ओवर में गेंद की तय गिनती। अंपायर बड़े ध्यान से गेंद की गिनती करते हैं ताकि गलती न हो। समय के साथ इस मामले में बेहतर गैजेट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मदद भी मिलने लगी इसलिए ओवर में गेंद की गिनती में गलती का संभावना बड़ी कम हो गई। तब भी गलती होती है और विश्वास कीजिए महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) के एक मैच में भी ऐसा हो चुका है। मैच भी कौन सा- भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का वह मैच जिसकी हर गेंद पर कई निगाह लगी थीं।
गेंदबाज जिसके ओवर में गलती हुई : पाकिस्तान की निदा डार (Nida Dar)- उन्होंने 7 गेंद का ओवर फेंका
मैच कौन सा : केपटाउन के न्यूलैंड्स में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान-भारत ग्रुप बी मैच जो 12 फरवरी को खेला गया
कौन सा ओवर था : भारत की पारी का 7वां और निदा का दूसरा