गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में, भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 इंटरनेशनल, आउट फील्ड में एक सांप नजर आने से कुछ मिनट रुका तो इस नज़ारे की चर्चा पूरी क्रिकेट की दुनिया में हुई। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की अखबारों ने मैच की रिपोर्ट तो 2-3 लाइन की लिखी, सांप वाला किस्सा कई लाइन में लिख दिया। ग्राउंड स्टाफ का एक लाठी और एक बाल्टी के साथ इसे पकड़ने का नजारा खूब चर्चा में रहा। जिस खूबी से उसे पकड़ा, उसकी भी चर्चा हुई- ऐसा लग रहा था कि ग्राउंड स्टाफ सांप के लिए तैयार था।
वैसे स्टेडियम स्टाफ या गुवाहाटी को जानने वालों के लिए ये कितनी बड़ी घटना है, इसका अंदाजा असम क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर ऑफिशियल की स्टेटमेंट से लगाया जा सकता है- ऐसा लगता है, सांप भी मैच का मजा ले रहा था और खिलाड़ियों को करीब से देखना चाहता था। उनके लिए मैच के बीच, आउटफील्ड में, सांप नजर आना कोई बड़ी घटना नहीं था। इसके बावजूद एसोसिएशन ने सांप पकड़ने वाले पेशेवर का कोई इंतजाम नहीं किया था। वैसे किसी ने भी ये जानने की कोशिश नहीं की कि जिस सांप को पकड़ा- उसका क्या हुआ?
और देखिए : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ दिन पहले खेला गया, तीसरा टी20 इंटरनेशनल (हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में) टिकट की बिक्री के घोटाले के कारण खूब चर्चा में रहा पर मैच सही तरह से हो जाए इसके लिए पुलिस ने इंतजाम में कोई कमी नहीं रखी थी। साइबर क्राइम, एसएचई टीम, ऑक्टोपस, टीएसएसपी, एआर और अन्य यूनिट के 2,500 पुलिस स्टाफ को तैनात किया था तो साथ में सांप पकड़ने वालों को भी ड्यूटी पर लगाया था- क्योंकि पिछले सालों में मैचों की कमी के कारण स्टेडियम के चारों ओर की झाड़ियां बड़ी हो गई हैं। कोई सांप मैच के दौरान नजर नहीं आया इसलिए ये बात कहीं चर्चा में नहीं आई।