Royal Challengers Bangalore (BCCI)
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस बार आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपेनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच को 4 करोड़ 40 लाख में टीम में शामिल किया है।लेकिन आरसीबी की टीम फिंच को प्लेइंग इलेवन में किस स्थान पर बल्लेबाजी कराएगी ये एक बड़ा सवाल है।
रॉयल चैलेंजर्स की मैनजमेंट ने पिछले सीजन में पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इस्तेमाल किया था। लेकिन अब फिंच के आने से विराट कोहली और पार्थिव पटेल में से कौन अपनी जगह से हटता है ये देखना दिलचस्प होगा।
आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन से बातचीत के दौरान जब उनसे ये पूछा कि इस बार टीम के लिए कौन ओपनिंग करने आएगा तो माइक हेसन ने खुलकर कुछ नहीं बताया।