जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका था लेकिन लारा के सम्मान में उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि मुल्डर के अलावा ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो लारा का ये रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखते हैं।
मुल्डर की ये यादगार पारी देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने लारा द्वारा की गई भविष्यवाणी को याद दिया जिसमें लारा ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में उनके 400 रन के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं। लारा की ये ऐतिहासिक उपलब्धि दो दशक पहले आई थी और अभी तक उनका ये रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर कहा, "मैंने ब्रायन लारा से उनकी पहली रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी, उनकी 375 रन की पारी की पूर्व संध्या पर बात की, और मैंने कहा कि क्या आप किसी से इसे तोड़ने की उम्मीद करते हैं? उन्होंने कहा कि आधुनिक खिलाड़ी जिस गति से रन बनाते हैं, उसके कारण कोई न कोई इसे ज़रूर तोड़ेगा। मैंने पूछा कि ऐसा करने की अधिक संभावना किसमें है? उन्होंने यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक का नाम लिया, उन्हें लगा कि शायद वो ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं।"